टूट मत शुरुआत है यह तो.
टूट मत शुरुआत है यह तो.
बस जरा सी बात है यह तो.
छुप रहा क्यों खंडहरों में दोस्त,
प्यार की बरसात है यह तो.
दोस्तों के बीच रहकर भी,
दुश्मनों का साथ है यह तो.
क्या नशा साकी पिलाओगे!
खुद नशीली रात है यह तो.
थाम ले मुस्कान होठों पर,
वक्त की सौगात है यह तो.
समर्पित
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें